संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

होली

होली का मतलब रंग गुलाल खेलना नहीं होता । होलिका दहन एक अलग त्यौहार है और धुलंडी ,रंग पंचमी ,रंग तेरस अलग त्यौहार है । ऐसा माना जाता है की जिस दिन होलिका जली उसी दिन से भक्ति की जीत हुई । ह्रदय की आस्था ही ईश्वर के होने जी गारंटी है । राधा कृष्ण के प्रेम का महीना फागुन रंगो भरा त्यौहार  है । कृष्ण और राधा का असीम  प्रेम रंग हर नर नारी में प्रकट होता है । फागुन का महीना ही पूरा हिन्दू संवत्सर में प्रेम मास है। हिन्दू वर्ष ने एक पूरा महीना प्रेम को दिया है फिर भी हम वेलेंटाइन की पूण्य तिथि मानते है । यही होता है जब हम अपनी संस्कृति और धर्म से दूर जाकर टाटा बाय2 की संस्कृति अपनाते है । और मोम डेड बोल कर माता पिता का अपमान करते है ।अक्षम्य अपराध करके सिर्फ सॉरी कहके निकल लेते है । कितनी सारी विडम्बनाएं है ।